---Advertisement---

इस इंस्पेक्टर की तैनाती के बाद मची जुर्म की दुनिया में हलचल, प्रतिदिन लाइव लोकेशन देंगे हिस्ट्रीशीटर।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
हरदोई। कोतवाली पिहानी के नवागत कोतवाल संजय त्यागी के चार्ज लेने के बाद से जुर्म की दुनिया में हलचल सी मच गई है। अपनी स्वच्छ छवि के लिए विख्यात इंस्पेक्टर संजय त्यागी का अपराधियों के स्पष्ट निर्देश है की या तो क्षेत्र छोड़ दो या फिर अपराध को छोड़ दो।
अपराधों की रोकथाम के लिए शुक्रवार को कोतवाल संजय त्यागी ने नया तरीका अपनाया है। उन्होंने थाने पर हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई और उनसे शख्त लहजे में कहा कि सभी हिस्ट्रीशीटर हर रोज पुलिस को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन भेजेंगे। इंस्पेक्टर संजय त्यागी का कहना है की इससे उनकी हर मूवमेंट के बारे में पुलिस जानकारी रखेगी व प्रत्येक माह में थाने पर हाजरी भी देनी होगी।

बचपन का सबसे पसंदीदा सीरियल जूनियर जी के अमितेश अब इस हाल में है, उन्हे फिर से पहचान की जरूरत।

शुक्रवार को पिहानी कोतवाली में लगभग 75 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने व पुलिस का सहयोग करने की शपथ ली। सभी हिस्ट्रीशीटरों ने अपना आधारकार्ड की फोटो कॉपी व मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराए। कोतवाल संजय त्यागी ने सभी हिस्ट्रीशीटरों से स्पष्ट शब्दों में कहा की हर माह की पहली तारीख को आकार कोतवाली में हाजरी लगाए व किसी भी अपराध में संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

खेत की जुताई करते वक्त अचानक मिला सैकड़ों साल पुराना हथियारों का खजाना, पुरातत्व विभाग को दी गई सूचना, देखें पूरा वीडियो।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV