रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। थाना मोहम्मदी पुलिस एवं एसओजी खीरी की संयुक्त टीम द्वारा थाना मोहम्मदी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 03 नफर अभियुक्तों को अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त लूट का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को हुई लूट की घटना का खुलासा हेतु थाना मोहम्मदी एवं एसओजी खीरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को थाना मोहम्मदी पर मुखबिर ने सूचना दी बरह रोड के पास 03 व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़े है जो संदिग्ध प्रतित हो रहे है। कोई घटना करने के उद्देश्य से खड़े है। घटना की सूचना पर थाना मोहम्मदी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो 03 अभियुक्तों अपने आप को चारों तरफ से घिरता देख कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ गोली चलायी गई,जो अभियुक्त जितेन्द्र के बायें पैर में लग गई। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त जितेन्द्र को उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया है व अभियुक्त जितेन्द्र, विनोद व मिराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 02 जिन्दा कारतूस, 01मोटरसाइकिल व लूट का सामान बरामद किया गया है।
बचपन का सबसे पसंदीदा सीरियल जूनियर जी के अमितेश अब इस हाल में है, उन्हे फिर से पहचान की जरूरत।
ये था पूरा मामला
बीते मंगलवार को थाना मोहम्मदी पर कालर विनोद सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी कमालपुर गंगा सिंह थाना उचौलिया की सूचना पर पीआरवी-2856 व प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदी व उ0नि0 बाबूराम मय फोर्स के साथ कालर विनोद सिंह के घर गये तो वहां पर जानकारी हुई कि 03 अज्ञात व्यक्ति इनके घर पर मीटर देखने के बहाने से आये व कालर विनोद की पत्नी को तमंचा दिखाकर कान की बाली, 01 अदद पैंडल, बिजली बिल के 5000 रुपये लेकर चले गये है। घटना के सम्बन्ध में थाना मोहम्मदी पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें एसपी गणेश प्रसाद साहा द्वारा टीमों का गठन किया गया था। जिसके फलस्वरूप बुधवार को मुठभेड़ के दौरान 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।