लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं गन्ना किसानों के व्यापक हितों के दृष्टिगत मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास लक्ष्मी नारायण चौधरी व राज्य मंत्री, संजय गंगवार के मार्गदर्शन में आयुक्त, गन्ना एवं चीनी उ.प्र. ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रदेश में सहारनपुर जिले की 06, मुजफ्फरनगर की 08, शामली की 02, मेरठ की 05, बुलन्दशहर की 03, गाजियाबाद की 01. हापुड़ की 02, बागपत की 03. मुरादाबाद की 02. अमरोहा की 03. बिजनौर की 08. रामपुर की 03, सम्भल की 03, बरेली की 02, शाहजहांपुर की 03, बदायूं की 01, पीलीभीत की 01, लखीमपुर-खीरी की 06, सीतापुर की 03, हरदोई की 03. बाराबंकी की 01 एवं गोण्डा की 01 कुल 70 चीनी मिलों ने
अब शिक्षकों के तीन साल पर हो सकेंगे तबादले, कैबिनेट बैठक में इन 27 फैसलों पर लगी मोहर।
इण्डेन्ट जारी कर गन्ना खरीद शुरू कर दी है तथा सहारनपुर जिले की गागनौली, शेरमऊ, मुजफ्फरनगर जिले की टिकौला, खतौली, बुढाना, खाईखेड़ी, रोहानाकला, मोरना, शामली जिले की थानाभवन, मेरठ जिले की मवाना, दौराला, किनौनी, नंगलामल, सकौतीटांडा, गाजियाबाद जिले की मोदीनगर, बागपत जिले की मलकपुर, बिजनौर जिले की बिलाई, बहादुरपुर, बरकातपुर, बुन्दकी, चांगीपुर, अमरोहा जिले की धनौरा, चन्दनपुर, सम्भल जिले की मझावली, बरेली जिले की फरीदपुर, बहेड़ी, लखीमपुर खीरी जिले की अजबापुर, ऐरा, कुम्भी, गुलरिया, हरदोई जिले की लोनी व हरियावां चीनी मिलों ने पेराई कार्य शुरू कर दिया है तथा प्रदेश की अन्य चीनी मिलें भी पेराई कार्य हेतु लगातार इण्डेन्ट जारी कर रही हैं।
बब्बर शेर के दीदार हेतु विदेशी पर्यटकों को भा रहा इटावा सफारी पार्क, पर्यटकों में खासा उत्साह।
गन्ना आयुक्त ने यह भी बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 के देय गन्ना मूल्य का नियमानुसार त्वरित भुगतान करने हेतु चीनी मिलों को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। 07 चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया है। समय से चीनी मिलों के संचालन से प्रदेश के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है।