---Advertisement---

गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर, अब समय से कर सकेंगे रबी फसल की बुवाई।।

---Advertisement---

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं गन्ना किसानों के व्यापक हितों के दृष्टिगत आयुक्त गन्ना एवं चीनी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रदेश में जिला-सहारनपुर की देवबन्द, गागनौली, बिडवी, मुजफ्फरनगर की टिकौला, बुढ़ाना, खतौली, मंसूरपुर, मोरना, खाईखेड़ी, रोहानाकला, शामली की थानाभवन, मेरठ की दौराला, नंगलामल, मवाना, सकौतीटांडा, किनौनी, बुलन्दशहर की साबितगढ़, औरंगाबाद (अनामिका). गाजियाबाद की मोदीनगर, हापुड़ की सिम्भावली, बागपत की मलकपुर, बागपत, रमाला, मुरादाबाद की बिलारी, अमरोहा की चन्दनपुर, बिजनौर की

एक टूटी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लक्ष्मण के घर अचानक पहुंचे कोतवाल निघासन।।

बरकातपुर, चांगीपुर, स्योहारा, बुन्दकी, बिलाई, बिजनौर, अफजलगढ़, सम्भल की मझावली, बरेली की फरीदपुर, बहेड़ी, शाहजहांपुर की रोजा, निगोहीं तथा लखीमपुर खीरी की अजबापुर, ऐरा, कुम्भी, गुलरिया, सीतापुर की हरगांव, एवं हरदोई की हरियावां, लोनी, रूपापुर की चीनी मिलों ने इण्डेन्ट जारी कर गन्ना खरीद शुरू कर दी है। प्रदेश की अन्य चीनी मिलें भी पेराई कार्य हेतु लगातार इण्डेन्ट जारी कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि गन्ने के आवक बढ़ने के दृष्टिगत प्रदेश की 07 चीनी मिलें मुजफ्फरनगर जिले की खतौली, टिकौला, बागपत जिले की मलकपुर, सम्भल जिले की मझावली, लखीमपुर-खीरी जिले की अजबापुर व ऐरा तथा हरदोई जिले की हरियावां मिल ने पेराई कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है। खीरी जिले की चीनी मिल अजबापुर एवं हरदोई जिले की चीनी मिल हरियावां ने वर्तमान पेराई सत्र का देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया है।

घर में घुस आया अचानक विशालकाय जीव तो ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वनविभाग ने किया रेस्क्यू! वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने बताया कि पेराई कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने से गन्ना किसान अपना पेड़ी गन्ना, चीनी मिलों को आपूर्ति कर खाली खेत में रबी फसल की बुवाई कर सकेंगे, साथ ही गन्ने की शीघ्र आपूर्ति होने से किसानों को गन्ना मूल्य शीघ्र प्राप्त होगा, जिससे रबी की बुवाई के व्यय में मदद मिलेगी। दीपावली पर्व के पूर्व चीनी मिलों के संचालन से गन्ना किसानों में हर्ष की लहर है। समय से चीनी मिलों का संचालन कराने के लिये गन्ना किसानों ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।

इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV