बच्चों का आधारकार्ड: सरकार की कई लाभकारी योजनाएं होती है जिसकी हमें न तो जानकारी होती है और न ही उन योजनाओं के बारे के हमें बताया जाता है। मोदी सरकार जब से केंद्र की कुर्सी पर विराजमान हुई है तब से सबसे ज्यादा आईडी के रूप में आधार कार्ड को सबसे ज्यादा वरीयता दी जाती है। आधार कार्ड लगभग हर जगह इस्तेमाल किया जाता है जिसको देखते हुए सरकार ने 5 साल तक के बच्चों के आधार पंजीयन को लेकर गंभीरता दिखाता हुए इसका जिम्मा बाल विकास विभाग को सौंपा है। अब 5 साल तक बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने संबंधित सीडीपीओ कार्यालय जाकर अपने बच्चे का आधार पंजीयन करवाए। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री आधार के लिए अप्लाई करेगी। और कुछ ही दिनों बाद आधारकार्ड बनकर आपके घर पहुंच जाएगा।
आधारकार्ड बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज
यदि आपके घर पर 5 साल से कम उम्र का कोई बच्चा है तो सरकार ने उसके आधारकार्ड बनवाने हेतु संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को टैबलेट दिए ताकि उसकी मदद से बच्चों का आधारकार्ड बनवाया जा सके। बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतु सबसे जरूरी दस्तावेजों में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र है। जिसको ले जाकर बच्चे के आधार कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है।
एक टूटी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लक्ष्मण के घर अचानक पहुंचे कोतवाल निघासन।।