लखनऊ। हमने देखा होगा की जब हम और आप मिठाई की दुकान पर मीठा लेने जाते है तो दुकानदार डिब्बा सहित मिठाई का वजन करता है जबकि ऐसा गलत है। इस बारे में आज तक किसी ने आवाज भी नही उठाई और डिब्बा सहित मिठाई का वजन कराकर उसे हम घर ले आते है। लेकिन अब इसको लेकर यूपी सरकार बेहद शख्त हो गई है और निर्देश देते हुए कड़े स्वर में कहा है की यदि कोई भी दुकानदार डिब्बा सहित मिठाई का वजन करता है तो उस पर कार्यवाही होगी।
इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।
दरअसल दीपावली का त्यौहार आने वाला है और हम सभी घर हेतु या उपहार हेतु मिठाई की दुकान से मीठा खरीदने के लिए जायेंगे ऐसे में यदि दुकानदार डिब्बा सहित मीठा का वजन करे तो उसे ऐसा करने से मना करें यदि तन भी वो न माने तो आप उसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल या संबंधित अधिकारी को फोन के जरिए अवगत करा सकते है।
इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।
ऐसा करने पर मिठाई विक्रेता पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। दुकानदार अपनी बचत हेतु मोटे गत्ते का डिब्बा बनवाते है जिसका वजन लगभग 150 से 200 ग्राम तक होता है। जब ग्राहक मीठा लेने जाता है तो उसी डिब्बे के साथ मिठाई का वजन कर दिया जाता है जो सरासर गलत है।
इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।