लखनऊ। जनपद बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम इंदरपुर पोस्ट पहरूपुर के निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ बनीकोडर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के भतीजे अभयदीप सिंह के आईएएस बनने पर क्षेत्र वासियों एवं ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त किया। परिवार वालों से मिलकर बधाई दी। साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।
आईएएस में चयन के बाद से बधाइयों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें की अभयदीप सिंह ने हाई स्कूल की शिक्षा किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज बाराबंकी से तो इंटर की शिक्षा डेयबेल कॉलेज लखनऊ से की। इसके आगे की शिक्षा बीटेक इंद्रप्रस्थ कॉलेज गाजियाबाद से किया। इसके बाद इनका चयन पीसीएस 2018 परीक्षा में हुआ।
इस धनतेरस को और भी खास बनाने आ गई हीरो की यह इलेक्ट्रानिक बाइक, मात्र 15 हजार दे जाओ बाइक ले जाओ।।
चयन के बावजूद वह निरंतर प्रयास करते रहे। पांच बार आईएएस की परीक्षा दी। जिसमें दो बार इंटरव्यू तक पहुंचे। वर्तमान में अब इनका चयन आईएएस पद पर हुआ है।
2 thoughts on “आईएएस में चयन:- अभयदीप की मेहनत लाई रंग, आईएएस अधिकारी बन परिवार का बढ़ाया गौरव।।”