---Advertisement---

टीकाकरण के बाद अचानक ढाई माह के बच्चे की हो गई मौत, परिजनों ने आरोप लगाते हुए कही ये बात।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। बीती रात एक मासूम शिशु की अचानक मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वो समझ ही नहीं पाए की अचानक बच्चे को हुआ क्या है।

दरअसल पूरा मामला थाना निघासन क्षेत्र के झंडी चौराहा मजरा बरोठा का है। जहां बीते शनिवार की रात्रि एक ढाई माह के बच्चे की अचानक मौत के बाद हड़कंप मच गया। बच्चे के पिता बुद्धराम कश्यप ने बताया की शनिवार को मुलहेपुरवा गांव में टीकाकरण का कैंप लगा था जहां वो अपने बच्चे को टीका लगवाने गए थे।

यूपी के इस गांव में आज भी मौजूद है तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरित मानस का सुंदरकांड पाठ।।

टीकाकरण कर रही एएनएम फोन पर बात करते हुए गलत तरह तीन टीके लगा दिए। टीकाकरण के बाद वह बच्चे को घर ले आए देर रात्रि में बच्चे की अचानक हालत बिगड़ने लगी और जबतक वह कुछ समझ पाते तब तक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है की बच्चे को गलत तरीके से टिका लगाए गए है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई और बच्चे का शरीर काला पड़ गया।

सैलानियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खुलेंगे दुधवा के कपाट! पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा।

इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ पी के रावत ने बताया की अन्य पांच बच्चों के और भी टीके लगे है अगर परिजनों को लगता है की टीकाकरण से बच्चे की जान गई है तो वह बच्चे का पोस्टमार्टम करा ले जिसके रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया की सुबह वह बच्चे के घर गए थे और परिजनों से पीएम की लिए बात की थी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV