---Advertisement---

घोर लापरवाही! प्राइमरी विद्यालय में बच्चों को दिए गए खाने से निकले कीड़े, मचा हड़कंप।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी)। कितने शर्म की बात है की बच्चों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े पाए गए। जिस एनजीओ की तरफ से यह खाना दिया गया है उसकी लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। खाने में कीड़े निकलने की खबर जैसे ही वायरल हुई तो हड़कंप मच गया।
मामला दरअसल जनपद लखीमपुर के ब्लॉक निघासन अंतर्गत कस्बे के प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार को तहरी बनाई गई थी। सुबह करीब साढ़े दस बजे स्कूल पहुंची तहरी जब बच्चों की थालियों में परोसी गई तो इसे खाने बैठे तीन बच्चों की थालियों में परोसी गई तहरी में मरे कीड़े दिखे।
खाने में कीड़े देख बच्चे थालियां लेकर टीचर के पास पहुंचे। टीचर ने बच्चों को तहरी खाने से मना करते हुए इसे फिंकवा दिया। प्रधानाध्यापक रामयश प्रजापति ने बताया कि उनके स्कूल में 444 बच्चे हैं। उनके लिए एनजीओ खाना सप्लाई करता है।
जब एमडीएम में कीड़े निकलने की जानकारी एसडीएम राजीव निगम को दी गई है तो उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही है।

सैलानियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खुलेंगे दुधवा के कपाट! पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

1 thought on “घोर लापरवाही! प्राइमरी विद्यालय में बच्चों को दिए गए खाने से निकले कीड़े, मचा हड़कंप।”

Leave a comment

Live TV