---Advertisement---

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु जिलों को आवंटित हुआ बीज, किसान इस तरह प्राप्त करें गन्ना बीज।

---Advertisement---

लखनऊ। प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी ने बताया कि शरदकालीन बुवाई वर्ष 2024-25 हेतु अभिजनक बीज गन्ना (ब्रीडर शीड) का प्रजातिवार गन्ना उत्पादक जिलों को आवंटन कर दिया गया है तथा विभाग के परिक्षेत्रीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। प्रदेश के सभी गन्ना किसान अपने जिले के जिला गन्ना अधिकारी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर आवश्यकता अनुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी के इस गांव में आज भी मौजूद है तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरित मानस का सुंदरकांड पाठ।।

उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के अधीन शोध परिक्षेत्रों, निजी / सहकारी चीनी मिल परिक्षेत्रों एवं कृषक परिक्षेत्रों पर उत्पादित अभिजनक गन्ना बीज शरदकालीन बुवाई वर्ष 2024-25 हेतु आवंटित कर गन्ना बीज का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।

सैलानियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खुलेंगे दुधवा के कपाट! पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा।

गन्ना बीज आवंटन के संबंध में जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि शरदकालीन बुवाई हेतु सहारनपुर परिक्षेत्र को 7342 कु., मेरठ परिक्षेत्र को 5617 कु., मुरादाबाद परिक्षेत्र को 8578 कु., बरेली परिक्षेत्र को 11368 कु.. लखनऊ परिक्षेत्र को 12239 कु., अयोध्या परिक्षेत्र को 1990 कु. देवीपाटन परिक्षेत्र को 4912 कु., गोरखपुर परिक्षेत्र को 4771 कु. एवं देवरिया परिक्षेत्र को 4688 कु. बीज गन्ना का आवंटन किया गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

1 thought on “गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु जिलों को आवंटित हुआ बीज, किसान इस तरह प्राप्त करें गन्ना बीज।”

Leave a comment

Live TV