---Advertisement---

नगर पंचायत निघासन पर सभासदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, इन बिंदुओं पर जांच कर कार्यवाही की मांग।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी। नई नवेली नगर पंचायत निघासन के सभासदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर दिया है। शुक्रवार को सभासदगण जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है और ज्ञापन के माध्यम से जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान सभासद बाबूराम मौर्य, उमेश मौर्य, मुन्ना खान, अमित वर्मा पिंटू, दयाशंकर पाल, असलम खान, सभासद प्रतिनिधि राजू गिरी, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार पुल्लू, गुड्डू राज, श्याम सुंदर, सभासद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र मौजूद रहे।

सैलानियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खुलेंगे दुधवा के कपाट! पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा।

इन बिंदुओं पर जांच कर कार्यवाहीं की मांग।

  1. बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित कार्यों के अतिरिक्त कार्यवाही रजिस्टर में ओवरराइटिगं कर मनमाने तरीके से शामिल किये कार्यों की जाँच करायी जाये।
  2. मरम्मत कार्य पर निकाली गई लाखों की धनराशि की जांच करायी जाये।
  3. वार्ड चंद्रगुप्तनगर में बिना टेण्डर कराये गये दो कार्य (i) चेयरमेन के घर से राम खेलावन मौर्य के घर तक सी०सी०रोड, (ii) श्रवण भार्गव के घर से रपटा पुल तक सी०सी०रोड निर्माण कार्य की जांच करायी जाये।
  4. उषा इवेन्ट गार्डन के सामने व्यक्तिगत जमीन पर लगा रही इण्टरलॉक की जांच कराई जाये। (बिना टेण्डर कार्य)
  5. मनमाने तरीके से भर्ती किये गये कर्मचारियों की जाँच की करायी जाये।
  6. सिद्धि इण्टर प्राइजेज व मधुबाला आदि फर्म द्वारा कराये गये कार्यो की जांच करायी जाने तथा मानक विहीन कार्य पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
  7. नगर पंचायत मे पेय जल हेतु पाइप लाइन कई वार्डो मे डाला जाना व कई वार्डों मे विस्तार की गहनता से जाँच करायी जाये।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV