लखनऊ। यूपी में 9 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है। जिसमें भाजपा, सपा व बसपा अपना दमखम दिखाने में जुटी है। विधानसभा करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में उपचुनाव होना है। सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में करहल विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों का मानना है की इस बार इस सीट पर चुनाव काफी ज्यादा रोमांचकारी होगा।
यूपी के इस गांव में आज भी मौजूद है तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरित मानस का सुंदरकांड पाठ।।
दरअसल इस सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेजप्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने भी अपना बड़ा दांव चलते हुए इसी सीट से अखिलेश यादव के बहनोई अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया है। दरअसल करहल विधानसभा सीट पर यादव वोटर ही जीत का निर्णायक होता है और इस सीट पर 1993 के बाद से सपा का ही झंडा लहराया है। भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के बहनोई है। अब देखना यह है की अनुजेश यादव भाजपा की उम्मीदों पर कितना खरे उतरते है ये अभी समय के गर्भ में है।