---Advertisement---

विदेशों की तरह अब इस आधुनिक पारदर्शी ट्रेन पर सफर कर दुधवा व कर्तनियाघाट के जंगलों का उठा सकेंगे लुफ्त।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर रेल विभाग ने एक ट्रेन का संचालन शुरू किया है जिसका नाम विस्टाडोम है, विस्टाडोम ट्रेन का मतलब है पारदर्शी गुम्मदनुमा ट्रेन। दुधवा व कर्तनिया के जंगली जीव जंतुओं व पशु पक्षियों के दीदार के लिए पहली दफा इस आधुनिक ट्रेन का संचालन मैलानी से बिछिया के बीच शुरू किया गया है। यह ट्रेन अपना सफर लगभग साढ़े चार घंटे में तय करेगी जो 170 किलोमीटर का होगा। यह विस्टाडोम ट्रेन सुबह 6 बजे मैलानी से चलेगी और भीरा, पलिया, दुधवा, बेलरायां, तिकुनिया, खैरटिया व मंझरा पूरब होते हुए बिछिया पहुंचेंगी। जिसके बाद यह ट्रेन उसी दिन लगभग साढ़े ग्यारह बजे बिछिया से चलकर शाम लगभग चार बजे मैलानी जंक्शन लौटेगी। दुधवा से कर्तनियाघाट के बीच चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में मात्र दो दिन (शनिवार और रविवार) को चलेगी। इस ट्रेन का किराया 265 रुपए प्रति व्यक्ति सुनिश्चित किया गया है और इस ट्रेन में कुल 60 यात्री बैठ सकते है।
बात करें यदि इस ट्रेन में दी गई सुविधाओं के बारे में तो यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है और इसमें एसी की सुविधा दी गई है। इसमें हर सीट पर बड़े बड़े पारदर्शी शीशे लगाए गए है व हर सीट पर मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी दिए गए है। सबसे बड़ी बात तो यह है की इस विस्टाडोम ट्रेन में वाईफाई की सुविधा के साथ संगीत सुनने की भी व्यवस्था है।

इस विस्टाडोम ट्रेन पर बैठकर ले जंगल का आनंद

दुधवा नेशनल पार्क व कर्तनियाघाट के जंगलों का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक अब इस आधुनिक ट्रेन में बैठकर शेर की दहाड़, हाथी की चिंघाड़ व हिरन की कुलाचे मारना देख सकते है। इस पारदर्शी ट्रेन में बैठकर दुर्लभ हो चुके पक्षी गिद्धराज के कई प्रजातियों के दीदार के साथ साथ विदेशी सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों अठखेलियों को देखा जा सकता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV