---Advertisement---

आखिर कौन है डिप्टी एसपी महक शर्मा? पहली तैनाती के बाद ही मची जुर्म की दुनिया में हलचल।।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। वो कहते है की हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियां से होती है, कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है। सुनी तो मैने भी थी एक ऐसी लेडी की कहानी जो अपने मेहनत के बल पर उस मुकाम को हासिल किया है जिसका लोग सपना देखा करते है।
जी हां हम बात कर रहे है जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन की पुलिस क्षेत्राधिकारी(सीओ) महक शर्मा की जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते तीसरे प्रयास में यूपी पीसीएस में डीएसपी का पद हासिल किया है। महक शर्मा मुख्यता हरियाणा के पानीपत जिले के उरलाना कलां गांव की निवासी है। इन्होंने हाई स्कूल तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से किया। एमएससी करने के बाद महक सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी। महक के पिता किसान है जिनकी मेहनत को देखते हुए इन्होंने बचपन में ही प्रण लिया था की एक दिन पिता का नाम रोशन करूंगी।
महक शर्मा 2021 बैच की पीपीएस अधिकारी है हाल ही में इन्होंने अपनी ट्रेनिग पूरी की और जनपद लखीमपुर खीरी में इन्हे सीओ निघासन के रूप में तैनाती दी गई। निघासन का चार्ज संभालते ही इन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। इनका अपराधियों के लिए साफ तौर पर संदेश है की या तो अपराध छोड़ दो या फिर क्षेत्र ही छोड़ दो।
सीओ महक शर्मा ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को शख्त निर्देश दिए है की रात्रि में सभी गस्त पर रहे व फरियाद लेकर आए फरियादियों की बात को प्रेम पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण किया जाए। जानकारी के लिए बता दें की सीओ महक शर्मा निघासन सर्किल की दूसरी महिला सीओ है इनसे पहले प्रीति त्रिपाठी महिला सीओ के रूप में तैनात रह चुकी है। फिलहाल महक शर्मा की तैनाती के बाद जुर्म की दुनिया में हलचल सी मची हुई है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV