रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी। तराई क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों आई भीषण बाढ़ की वजह से जंगलों में पानी भर गया तो जंगली जानवरों ने बस्तियों की तरफ रुख कर दिया। नतीजा यह है की आए दिन क्षेत्र में बाघ या तेंदुआ के देखे जाने की सूचना मिलती रहती है। कई पालतू जानवरों व इंसानों को बाघ या तेंदुए ने घायल या फिर मौत के घाट भी उतारा है। जिसकी खबरें आए दिन हम सभी को सुनने को मिलती रहती है।
बताते चलें की वन क्षेत्र लुधौरी अंतर्गत गांव जोखीपुरवा में शनिवार रात खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों को केले के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुआ दिखने से अफरातफरी मच गई और ग्रामीण सतर्कता बरतते हुए खेतों से घर वापस आ गए। रविवार की सुबह गोविंदपुर गांव में एक किसान को तेंदुआ नजर आया जो गन्ने के खेत में घुस गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांध दिया और खुद मकानों की छत या घरों के अंदर सोने का इंतजाम कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ की दहशत के कारण उन लोगों की नींद हराम हो गई है। फिलहाल वनविभाग को सूचना दे दी गई है। वनविभाग द्वारा बताया गया है कि तेंदुआ को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। घेराबंदी करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है। वनकर्मियों की टीम अपना काम कर रही है।