---Advertisement---

सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां से साधना श्याम जी पाण्डे सहित 6 अन्य निर्विरोध डायरेक्टर बने।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। विधानसभा निघासन के विधायक शशांक वर्मा के अच्छे व्यवहार व निष्पक्ष चुनाव करवाने के प्रयास से बेलरायां चीनी मिल से सात डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए है। इसमें उत्तरप्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ की निर्वतमान उपाध्यक्ष साधना श्याम जी पांडे का भी नाम प्रमुख है। साधना श्याम जी पांडेय के पति श्याम नारायण पांडेय भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्याम जी पांडेय एक समय पूर्व सहकारिता मंत्री पटेल रामकुमार वर्मा के दाहिना हांथ माने जाते थे।
श्याम जी पाण्डे सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के 5 बार डायरेक्ट तो एक बार बेलराया चीनी मिल के उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी भी बड़ी लगन व निष्ठा से निभा चुके है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा से कुछ नाराजगी के चलते श्याम जी पांडेय इस बार उक्त चीनी मिल बेलरायां के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित नहीं हो सके। जानकारी के अनुसार सरदार मतदाताओं पर अपना डोरा डालने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने इस बार डेलीगेट के बाद डायरेक्टर का चुनाव लड़ रहे का सरदार सुच्चा सिंह का अपना भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। सरदार सुच्चा सिंह का मुकाबला उक्त चीनी मिल के उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय वीपी भल्ला के युवा सुपुत्र विक्रम भल्ला से है। जिसका परिणाम 17 अक्टूबर को आयेगा। क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ने इस इस बार ईमानदार व्यक्तित्व वाले श्याम जी पाण्डे को अपना प्रत्याशी क्यों नही बनाया यह निघासन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बाकी बहुत कुछ समय के गर्भ में है। क्योंकि मानुष कुछ नहीं होत है समय होत बलवान इस लिये समय का इंतजार करें।

निर्विरोध निर्वाचित डायरेक्टर

  1. साधना श्याम जी पाण्डे
  2. प्रसेनजीत सिंह
  3. संतोष कुमार
  4. ललिता देवी
  5. सरोजनी देवी
  6. मनोज कुमार
  7. रेशम सिंह
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV