---Advertisement---

इस वजह के चलते सादर विधायक ने अपनी सुरक्षा में लगाए गए गनरों को किया वापस।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। नौ अक्टूबर को लखीमपुर में हुई मारपीट में कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने सुरक्षा में बढ़ाए गए दो गनरों को वापस लौटा दिया। पुलिस अफसर विधायक को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक का फोन बंद है।

बुधवार को अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट चुनाव में भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट और अभद्रता हुई थी। इस घटना के बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा ने विधायक की सुरक्षा में दो गनर और बढ़ा दिए थे। विधायक के पास एक गनर रहता था पर घटना के बाद उनकी सुरक्षा में तीन गनर लगाए गए थे। रविवार को विधायक ने दोनों गनर को वापस कर दिया।

थप्पड़ कांड के बाद बोले विधायक मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है जिसका बड़ा खामयाजा भुगतना पड़ेगा।

एएसपी पवन गौतम और सीओ रमेश तिवारी विधायक से मिलने उनके घर पहुंचे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। अधिकारियों से बताया गया कि विधायक घर पर नहीं है। जिले के पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा वापसी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। चर्चा है कि विधायक वर्मा ने पुलिस को घटना की तहरीर भी दी थी लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV