---Advertisement---

थप्पड़ प्रकरण के बाद बढ़ाई गई विधायक की सुरक्षा, विधायक ने कहां ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। मुख्यालय पर सदर विधायक के गाल पर पड़े थप्पड़ की गूंज अब जनपद से लेकर राजधानी तक गूंज रही है। मामला शांत होने के बजाय और तूल पकड़ता जा रहा है, प्रशासन विधायक को मानने में जुटा है मगर विधायक गुस्से में आग बबूला होकर बोल रहे है की ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

मामला दरअसल यह है की अर्बन ऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर विधायक गुट और पूर्व अर्बन ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह व उनके पति अवधेश सिंह में पर्चा फाड़ने को लेकर बातचीत हो गई। बात इतनी बढ़ गई की पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह जो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी है उन्होंने सदर विधायक योगेश वर्मा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या देखते ही देखते मामला आग की तरह फैलता चला गया। यहां तक इस मामले को लेकर विपक्ष हावी होकर सरकार के खिलाफ चुटकी लेने लगा। मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने विधायक योगेश को तत्काल लखनऊ बुलाया और उनसे पूरे प्रकरण को लेकर बात की है और संगठन की तरफ से भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह व उनके पति अवधेश सिंह समेत लगभग आधा दर्जन पदाधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब मांगा गया है।
उधर गुरुवार को व्यापारी राजू अग्रवाल ने भी पुष्पा सिंह व अवधेश सिंह के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है और कहा है की आरोपियों के खिलाफ यदि कार्यवाही नही हुई तो बाजार बंद का आवाहन करेंगे।

मामला का संज्ञान लेकर पहुंचे प्रभारी मंत्री।

मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे प्रकरण की सही पड़ताल की और अधिकारियों से वार्ता करते हुए विधायक योगेश वर्मा व व्यापारी राजू अग्रवाल से अभद्रता मामले में गहनता से मंथन किया। प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों से भी बात कर न्याय दिलाने के बात कही है।

फेसबुक पर सदर विधायक ने किया ये पोस्ट।

सदर विधायक योगेश वर्मा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा है की “में योगेश वर्मा विधायक सादर लखीमपुर आप सब से ये अपील करता हूं, कि संयम बनाए रखें।
बीते दिन 9/10/2024 को पुष्पा सिंह व उनके पति अवधेश सिंह द्वारा किया गया कुक्रत्य, केवल मेरा नहीं अपितु मेरे संवैधानिक पद, कुर्मी समाज एवं संपूर्ण व्यापारी समाज का अपमान है। लेकिन मुझे अपनी भारतीय जनता पार्टी के संगठन व हमारे न्यायप्रिय मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास है की वे समस्त पिछड़ा वर्ग व व्यापारी वर्ग के स्वाभिमान की रक्षा करेंगे।”
उसके इस पोस्ट पर लोग तरह तरह की क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। फिलहाल इस प्रकरण के बाद सदर विधायक योगेश वर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब सदर विधायक के साथ चार सिपाही तैनात रहेंगे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV