---Advertisement---

एक दिन की एसडीएम बनी अनुष्का पटेल ने तहसील दिवस में सुनी शिकायतें, दिए ये निर्देश।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन, लखीमपुर खीरी। फिल्म नायक में एक दिन के सीएम से तो आप वाकिफ होंगे ही, लेकिन रियल लाइफ में मिशन शक्ति के तहत एक दिन की निघासन एसडीएम बनी बेलरायां निवासी रामनिवास वर्मा की पुत्री अनुष्का पटेल ने फरियादियों की फरियाद सुनी। अनुष्का पटेल ने सरजू सरस्वती विद्या मंदिर बेलरायां से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करते हुए तहसील टॉप किया था। अनुष्का अब आकाश कोचिंग सेंटर लखनऊ से आईआईटी कर रही है।
शनिवार को अनुष्का पटेल को तहसील निघासन में एक दिन का एसडीएम बनाया गया। सुबह 9.30 बजे अनुष्का पटेल के घर पर प्रशासन की गाड़ी गई, जिसमें ड्राइवर, स्टेनों एवं सुरक्षा गार्ड था। वह ठीक 10 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। यहां से उन्होंने आकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया व सफाई और बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया।

जिसके बाद तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र से आए फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों से कड़ाई के साथ समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए। कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। वहीं पुलिस विभाग व राजस्व की शिकायत में तहसीलदार व पुलिस विभाग के एक दरोगा को संबंधित शिकायत का मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
अनुष्का पटेल ने बताया कि 05 अक्तूबर 2024 उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन गया है। वह कभी भी इस दिन को नहीं भुला पाएंगी। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह निघासन की एक दिन की एसडीएम बनेंगी। ऐसा होने से परिवार में हमारा रूतबा बढ़ गया है। सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। अनुष्का पटेल ने औचक निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पर विशेष जोर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला साशक्तिकरण के क्षेत्र में बहुत काम करने होंगे। दिल में जगी प्रशासनिक अफसर बनने की आस अनुष्का ही नहीं बल्कि सुनने वाले हर छात्र-छात्रा के मन में प्रशासनिक अधिकारी बनने की उमंग जगी। पूछने पर अनुष्का पटेल ने बताया कि वह अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।

 

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV