लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व में बायोलॉजिस्टों की टीम ने एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को खोजा है। दुधवा टाइगर रिजर्व के उप निदेशक डॉ. रंगाराजू टी ने बताया कि बायोलॉजिस्टों की टीम ने बांकेताल में दक्षिण सोनारीपुर रेंज के अंदर एक महत्वपूर्ण शोध सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण के दौरान टीम में एएमयू के शोध छात्र अक्सा जसीम और सैयद बासित मियां व फील्ड बायोलॉजिस्ट विपिन कपूर सैनी ने सांप को देखा और उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। कैमरे में कैद सांप ग्रीन वाइन स्नेक के रूप में पहचाना गया।
दुधवा के जंगल में पाया गया दुर्लभ प्रजाति का सांप, इस तरह हुई पहचान।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Updated on: