---Advertisement---

लकड़कट्टों की इतनी हिम्मत की दिनदहाड़े नगर पंचायत की जमीन पर लगे पेड़ों को काट कर गिरा दिया।

---Advertisement---

निघासन खीरी। बिना अनुमति नगर पंचायत की जमीन से हरे भरे दो पेड़ों को दिन दहाड़े काट कर गिरा दिया गया और मौके से हटाने की कोशिश की गई। जानकारी पाकर राजस्व निरीक्षक ने कटे पेडों को रोककर नीलामी के कागज मांगे हैं। उधर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ों की जड़ो की नाप जोख करते हुए आवश्यक कार्यवाही की बात कही है। गुरुवार को नगर पंचायत के झंडी रोड स्थिति नंदीस्वर बाबा मंदिर के सामने पड़ी अंबेडकर पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर लगे दो सेमल के पेड़ को लकड़कट्टों ने दिनदहाड़े काट दिया। जब इसकी भनक वन विभाग को हुई तो मौके पर वन कर्मचारियों को भेजकर पड़ताल कराने के लिए भेजा, लेकिन उससे पहले ही शातिर लकड़कट्टे एक सेमल के पेड़ को लेकर फरार हो गए। हालांकि मौके पर पहुंचे वन विभाग टीम सहित लेखपाल रामासरे राणा ने कटा सेमल का पेड़ व दोनों पेड़ की जड़ें बरामद कर ली हैं।
सबसे बड़ा सवाल तो यह है की आखिर हाइवे से सटी इस जमीन पर लगे दो विशाल सेमल को काटने की ऐसे तो ठेकेदारों की हिम्मत नही होगी। लोगों का कहना है की कहीं न कहीं से लकड़कट्टों को संरक्षण जरूर प्राप्त था। जिस वजह से बिना भय के दिन दहाड़े पेड़ों को काटा जा रहा था। फिलहाल इस बाबत ईओ दिनेश शुक्ला ने कहा कि नगर पंचायत से किसी पेड़ को काटे जाने की कोई नीलामी नही हुई है। एसडीएम राजीव निगम ने कार्यवाही की बात कही है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV