शास्त्री नगर वार्ड में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली।

---Advertisement---

निघासन खीरी। नई नवेली नगर निघासन के शास्त्रीनगर वार्ड के सभासद मुन्ना यूनिक ने मंगलवार को कस्बे के जिला पंचायत इंटर कॉलेज के बच्चों के साथ नगर में स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाली। नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ईओ दिनेश शुक्ला के निर्देश पर शास्त्री नगर के सभासद मुन्ना यूनिक व जिला पंचायत इंटर कॉलेज के अध्यापक व बच्चे और नगर पंचायत परिवार ने मानव श्रृंखला बनाई। इसके बाद स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता रैली कार्यालय नगर पंचायत से प्रारंभ होकर सिंगाही रोड स्थित तहसील व थाना मार्ग होते हुए पलिया रोड पहुंची। जिसके बाद मैन चौराहे पर जिला पंचायत इंटर कॉलेज में जाकर संपन्न हुई। रैली में बच्चों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान ईओ दिनेश शुक्ला के अलावा सभासद मुन्ना यूनिक, जिला पंचायत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, कॉलेज के पूर्व अध्यापक टीएन मिश्रा व अन्य वार्डों के सभासद भी मौजूद रहे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment