नेपाली नागरिक के साथ रहते हुए कुछ इस तरह अभियुक्तों ने रची लूट की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। नेपाली नागरिक टीकाराम बटाला जनपद कैलाली के साथ “बनवीरपुर-दीपनगर मार्ग” पर हुई लूट की घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट से सम्बंधित माल की बरामदगी करते हुए घटना का खुलासा किया। बताते चलें की घटना में लुटेरों द्वारा नेपाली नागरिक को तमंचा दिखाकर दो लाख चौबीस हजार नेपाली रुपये, 01 एंड्राइड फोन व पासपोर्ट व नागरिकता कार्ड लूट लेने की घटना कारित की गई थी।

चुनाव नामांकन के दौरान दबंग महिला विधायक ने पुलिस के सामने अधिकारी से छीना पर्चा, वीडियो हुआ वायरल।

जांच में पाया गया कि नेपाली नागरिक ने भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित दीपनगर घाट पर मंजीत सिंह नाम के व्यक्ति से तिकुनिया तक जाने व वापस दीप नगर आने की सहायता मांगी थी। नेपाली नागरिक टीकाराम बटाला द्वारा मंजीत सिंह की मोटरसाइकिल से आकर थाना तिकुनिया अन्तर्गत कुछ सामान खरीदने के बाद अपने रिश्तेदार द्वारा भेजे गए रुपए को लेकर मंजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल से कुल दो लाख चौबीस हजार नेपाली रुपये लेकर वापस दीपनगर घाट जा रहा था। इस दौरान मंजीत सिंह द्वारा दीपनगर घाट पर मौजूद अपने साथी- जसवंत सिंह को मोबाइल फोन पर बात करते हुए लोकेशन के बारे में जानकारी दी जा रही थी तथा घटना कारित करने की योजना बनाई गई। मंजीत सिंह द्वारा बनाई गई।

डीएम साहब आपने दिल जीत लिया, आखिर इस तस्वीर की हर तरफ क्यों हो रही तारीफ! पढ़ें पूरी खबर।

योजना के अनुसार आरोपी राज सिंह अपने साथी कुलवंत सिंह के साथ दीपनगर बनवीरपुर रोड पर पहुंच गए और नेपाली नागरिक व मंजीत के आने का इंतजार करने लगे। जब नेपाली नागरिक टीकाराम बटाला मंजीत सिंह की मोटरसाइकिल से गंगानगर गुरूद्वारा मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचा तब आरोपी राज सिंह व कुलवंत सिंह द्वारा नेपाली नागरिक के साथ तमंचा दिखाकर लूट की घटना कारित की गई और मौके से आरोपी-राज सिंह व कुलवंत सिंह भाग गए।
नेपाली नागरिक के साथ मौजूद मंजीत सिंह ने नेपाली नागरिक को यह कहकर गुमराह किया गया कि तुम्हारे पास कोई पासपोर्ट व आई डी कार्ड नहीं बचे है तुम पर भारत की पुलिस कार्यवाही कर सकती है इसलिए तुम नेपाल चले जाओ वहां से तुम्हारी अच्छी कार्यवाही होगी। ऐसा कहकर घटना में संलिप्त आरोपी मंजीत सिंह नेपाली नागरिक को धोखा देकर मौके से फरार हो गया।

हरिद्वार में घाट किनारे शिवलिंग के पास रील बना रही युवती का फिसला पैर, देखें वायरल वीडियो।

नेपाली नागरिक टीकाराम बटाला द्वारा भारतीय पुलिस पर विश्वास करके थाना तिकुनिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई। थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा नेपाली नागरिक की सूचना पर तत्काल लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलित किए गए।‌ सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी मंजीत की सीडीआर ली गई जिसमें अन्य अभियुक्तों से बातचीत करने व घटना में संलिप्त होने के साक्ष्य पाए गए।

इस फोन के लांच होते ही मार्केट में जमा हुई भारी भीड़, इसके शानदार फीचर्स को देख दाम लगेंगे बेहद कम।

थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा दो टीम का गठन कर घटना से सम्बंधित साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में संलिप्त सभी चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। अभियुक्तों के पास से पुलिस द्वारा घटना से सम्बंधित माल बरामद किया गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment