परिजनों को मेडिकल कालेज में न एंबुलेंस मिली न स्ट्रेचर मजबूरन शव को ट्राईसाइकिल से ले जाना पड़ा, वीडियो हुआ वायरल।

---Advertisement---

हरदोई। एक ट्राई साइकिल और उसे खींचते, धक्का देते, रो रोकर गालियां देते चार-पांच लोग। दरअसल इस ट्राईसाइकिल में कोई जिंदा आदमी नहीं शव को रखा गया था। परिजनों को मेडिकल कालेज में न एंबुलेंस मिली न स्ट्रेचर।

आखिरकार उन्हें ट्राईसाइकिल में शव को बैठी हुई मुद्रा में रख कर ले जाना पड़ा। बुधवार को वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मचा है। सीएमएस ने जानकारी से इनकार किया है। प्रतिभा टाइम्स’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि शहर के चीलपुरवा मोहल्ले के राजाराम को यूरिन इन्फेक्शन से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके और कुछ देर में उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन भटकते रहे कि शव ले जाने के लिए कोई साधन मुहैया कराया जाए। लेकिन न उन्हें एंबुलेंस मिली न स्ट्रेचर दिया। आखिरकार परिजन कहीं से एक दिव्यांग की ट्राई साइकिल मांग लाए। उस पर शव को बैठी हुई मुद्रा में रखा और घर ले गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment