हरिद्वार में घाट किनारे शिवलिंग के पास रील बना रही युवती का फिसला पैर, देखें वायरल वीडियो।

---Advertisement---

वायरल वीडियो। आज कल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा पीढ़ी क्या से क्या कर रही है ये अक्सर सुनने को मिलता है। ऐसा इस लिए है की इसी सोशल मीडिया का सहारा लेकर न जाने कितने लोग फर्श से अर्श पर पहुंच गए।

जीते जागते उदाहरण की बात करें तो फिर चाहे वो रानू मंडल हो या फिर कच्चा बादाम वाले भुवन बादआकर हो। इन सभी सोशल मीडिया के माध्यम से ही प्रसिद्धि मिली है। इसी सोशल मीडिया ने शिवानी कुमारी को बिग बॉस का सफर तय कराया। जिन्हे देखकर आज कल के युवा पीढ़ी काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए उत्साहित है और न जाने वीडियो बनाने के लिए क्या क्या जतन कर रही है। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हरिद्वार के विष्णु घाट के पास गंगा किनारे एक लड़की शिवलिंग के साथ रील बना रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह गंगा में बहने लगी। किसी तरह से उसने घाट किनारे लगे लोहे का पोल पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच पाई। इस नजारे को देख लोग हैरान है यहां तक हरिद्वार में घाट किनारे रील बनाने को लेकर प्रतिबंधित कर दिया गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment