बहराइच। इन दिनों यूपी के जनपद बहराइच में आतंक का पर्याय बने कुछ आदमखोर भेड़ियों ने लोगों के दिलों पर अपना खौफ कायम कर रखा है।
जिसके चलते वनविभाग की रातों की नींद गायब है क्योंकि इन आदमखोर भेड़ियों के हमले से अबतक बहराइच में साथ बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है व बच्चों बुजुर्गों सहित करीब तीन दर्जन लोगों को भेड़ियों ने घायल किया है।
मंगलवार को एक आदमखोर भेड़िए को वनविभाग की टीम द्वारा बिछाए गए जाल के जरिए पकड़ लिया गया है। जिसे ग्रामीणों की मदद से लाठी डंडों के माध्यम से काबू कर पिंजड़े में कैद किया गया। अब तक कुल 5 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।