दबंगों से परेशान होकर प्रधान के परिवार वालों ने गांव छोड़ने की दी चेतावनी।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। निघासन थाना क्षेत्र की प्रधान के परिवार ने दूसरे समुदाय के दबंगों से परेशान होकर गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। प्रधान पति डर के मारे रिश्तेदारी में चले गए हैं। पुलिस मामला प्रधानी की रंजिश बता रही है। मिर्जागंज की प्रधान आरती यादव के पति दरवेश ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में दूसरे समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है। इसी गांव में रह रहे दबंगों व हिस्ट्रीशीटर की वजह से वह कई महीनों से परेशान हैं। आरोप है कि वह प्रधान पर जबरन अपने अनुसार काम करवाने और प्रत्येक काम में हिस्सा मांगने का दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है। प्रधान पति दरवेश ने बताया कि वह डर के मारे रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान के घर छोड़ने की सूचना गलत है। वह और उनका परिवार गांव में ही रह रहा है। पूर्व प्रधान के बेटे ने सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकरी मांगी है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment