आवास दिलाने के नाम पर यदि किसी ने लाभार्थी से लिया कोई शुल्क तो होगी ये बड़ी कार्यवाही।

---Advertisement---

निघासन खीरी। विकासखंड निघासन के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे चल रहा है। सर्वे में पात्र ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है न ही किसी को फार्म भरकर न ही किसी को प्रार्थना पत्र देने की जरूरत है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। यदि आपसे ग्राम प्रधान, सचिव व अन्य कोई भी आवास दिलाने के नाम पर फार्म जमा करने, फोटो या फिर फोटो कॉपी इत्यादि के लिए पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत कर सकते है यहां तक यदि कोई भी ग्राम प्रधान आवास दिलाने के नाम पर लाभार्थी से पैसों की डिमांड करता है तो इसकी शिकायत बीडीओ या फिर उच्चाधिकारी से कर सकते है। शिकायत के बाद उस ग्राम प्रधान पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निघासन बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने बताया की ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे चालू है इस दौरान लाभार्थियों से यदि किसी तरह का कोई भी सुविधा शुल्क लिया जाता है तो ये बिलकुल बर्दास्त नही किया जाएगा। ऐसा करने वाले ग्राम प्रधान व सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment