लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का परिवारजन सदमें में हैं..सदमा एक भयानक हादसे का है। हादसे का शिकार हुए हैं केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य जिनका रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि योगेश मौर्या की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कार में केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी अग्रिमा भी थी। बताया जा रहा है कि ये हादसा जगतपुर थाना क्षेत्र में ऊंचाहार रोड पर दुर्गा होटल के पास हुआ। योगेश मौर्य रायबरेली के जगतपुर स्थित अपनी ससुराल पिछवारा आए थे अपनी पत्नी अंजलि और बेटी को लेने, और यहां से वापस अपने घर प्रयागराज वापस लौटते वक्त समय ऊंचाहार रोड पर दुर्गा होटल के सामने बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी अग्रिमा को कोई चोट नहीं आई। उन्हें तत्काल मेडिकल चेकअप के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया।
केशव मौर्य के बेटे-बहु और पोती का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी कार को टक्कर! हिल गया पूरा परिवार।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: