---Advertisement---

पीएम आवास योजना में पात्रों के नाम शामिल करने के लिए करना होगा ये काम व बनेगा पीएम आवास का रजिस्टर।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। आवास प्लस सूची में सभी पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए सीडीओ अभिषेक कुमार ने बैठक में दिशा निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव प्रत्येक गांव का एक रजिस्टर बनाएं। इस रजिस्टर का नाम पीएम आवास योजना (ग्रामीण) लाभार्थी चयन 2024 रहेगा। सर्वे की पूरी डिटेल इस रजिस्टर में दर्ज की जाए।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पात्रों के नाम शामिल करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। बीडीओ को निर्देश दिया कि ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ बैठक कर आवास के सर्वे व नए मानक की जानकारी दी जाए। बैठक के फोटोग्राफ विकास खंड स्तर पर संरक्षित कर दो प्रति परियोजना निदेशक को उपलब्ध कराई जाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव प्रधान व सदस्यों के साथ बैठक करें। गांव वालों को सर्वे की जानकारी दी जाए। सभी ग्राम पंचायतों में आवास की पात्रता व अपात्रता मानको की वॉल राइटिंग कराई जाए। सीडीओ ने कहा कि सीएम संदर्भ, सीएम हेल्प लाइन, जनता दर्शन आदि से प्राप्त जन शिकायतो की जांच आख्या में पाए गए पात्र लेकिन उनका नाम 2018 की पात्रता सूची में नहीं है उन व्यक्तियों के नाम इस सूची में जोड़े जाएं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

1 thought on “पीएम आवास योजना में पात्रों के नाम शामिल करने के लिए करना होगा ये काम व बनेगा पीएम आवास का रजिस्टर।”

Leave a comment

Live TV