आतंक का पर्याय बने बाघ की दहाड़ सुन थर्राए ग्रामीणों ने किया ये काम।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। मंगलवार की रात हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मूड़ा जवाहर में आबादी के निकट बाघ पहुंच गया। बाघ की दहाड़ सुन गांव के लोग सदमे में आ गए। तमाम लोग बच्चों को लेकर घरों में बंद हो गए। कुछ लोग छत पर चढ़े तो कुछ लोग मशाल लेकर शोर मचाते हुए बाघ को खदेड़ने के लिए निकल पड़े। मंगलवार को शाम मूड़ा जवाहर गांव के पास सरायन नदी के तरफ बाघ ने दहाड़ लगाई। दहाड़ की आवाज गांव मूड़ा जवाहर और अजान के लोगों ने सुनी। दहशत इतनी बढ़ गई कि मूड़ा जवाहर के पूरे गांव के लोग थर्रा गए। फिर साहस कर घरों से बाहर निकलकर हाथ में मशाल जलाकर उजाला कर शोर मचाया कि कहीं गांव में न घुस आये। ग्रामीण बताते हैं कि मंगलवार की सुबह 10 बजे बघमरा की ओर से मूड़ा जवाहर गांव के उत्तर खेतों में आते हुए बाघ देखा गया था। गांव वालों का कहना है कि मूड़ा जवाहर के उत्तर खेतों में वन विभाग के कर्मचारियों को बाघ होने की लोकेशन मिलने पर टैक्टर ट्राली पर पिंजरा लेकर गांव तक आये और फोटो खींच कर वापस लेकर चले गये। वही अजान के लोगों ने भी बाघ के दहाड़ की आवाज सुनकर हाथ में मशाल से उजाला करते एवं शोर मचाते हुए गांव के बाहर इकट्ठे हो गये।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment