इस मामले को लेकर पांच लाख किसानों को एसएमएस के माध्यम से किया जाएगा जागरूक।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बुधवार को गन्ना विभाग के अधिकारी, चीनी मिलों के महाप्रबन्धक, वन विभाग की टीम के साथ बैठक कर मानव वन्य जीव संघर्ष कम करने पर चर्चा की। डीसीओ ने चीनी मिलों, विभागीय अधिकारियों से कहा कि गन्ना समितियों व परिषद कार्यालयों में और चीनी मिल परिसर के साथ गन्ना क्रय केन्द्रों पर जागरूकता के लिए फ्लैक्सी व बोर्ड लगाए जाएं। गांव वालों के साथ बैठक कर वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया जाए। चीनी मिल प्रचार वाहन चलाकर लोगों को जागरूक करें। डीसीओ ने कहा कि जिले के पांच लाख किसानों को एसएमएस के माध्यम से वन्य जीव से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment