यह युवक फर्जी सिपाही बन महिला सिपाहियों को प्रेम जाल में फंसाकर करता था यह काम, पुलिस भी हैरान।

---Advertisement---

लखनऊ: बरेली में कोतवाली पुलिस ने महिला सिपाहियों को प्रेम जाल में फंसाकर रेप और ठगी करने वाले फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। वह एडीजी लखनऊ ऑफिस में तैनाती बताकर वर्मा उपनाम वाली महिला सिपाहियों को फंसाता था और फिर शादी या सस्ता प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
बरेली के एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की टीम ने खीरी में कोतवाली के मिदनिया गढ़ी के राजन वर्मा को गिरफ्तार किया है। राजन खुद को लखनऊ में एडीजी ऑफिस में तैनात बताता था। सोशल मीडिया और पुलिस की वेबसाइट से वह वर्मा उपनाम वाली महिला सिपाहियों से नजदीकी बढ़ाता था और प्रेम जाल में फंसा लेता था। बरेली में भी उसने एक महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर फंसाया और लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर 6.30 लाख ठग लिए। पोल खुलने पर महिला सिपाही ने 13 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment