वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी हॉस्टल के कमरे में थी बंद, जब दरवाजा खोला गया तो उड़ गए होश।

---Advertisement---

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में एलएलबी तीसरे वर्ष की छात्रा अनिका रस्तोगी (21) की शनिवार रात मौत हो गई। विवि के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे की फर्श पर छात्रा बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी। रूम मेट समेत अन्य सहयोगी उसे एम्बुलेंस से अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्रा के पिता संतोष कुमार रस्तोगी एनआईए में आईजी हैं। विवि प्रशासन और पुलिस का दावा है कि छात्रा की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। घर वालों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है। अनिका रस्तोगी शनिवार शाम सहपाठियों के साथ लाइब्रेरी में चल रही क्लाइंट काउंसिलिंग में शामिल हुई। रात करीब 9:30 बजे गेस्ट हाउस में डिनर करने के बाद हॉस्टल के अपने कमरे में चली गई। करीब 15 मिनट बाद अनिका की रूम मेट कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने पर भी कमरा नहीं खुला। रूम मेट ने हॉस्टल वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने दूसरी छात्राओं की मदद से धक्का देकर दरवाजा खोला। अनिका फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। विश्वविद्यालय के अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उसे पास में स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment