---Advertisement---

दुधवा में गजराज नाम के हाथी ने इश्क के खातिर उठाया ऐसा कदम की पार्क प्रशासन भी हैरान, पढ़ें पूरी खबर।।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। हम सभी ने इंसानों के प्रेम के बारे में तो सुना व देखा होगा मगर क्या आपने कभी जानवरों के अताह प्रेम को देखा है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे जानवर के प्रेम का किस्सा जो सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा। जी हां हम बात कर रहे है लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के गजराज हाथी की जिसके कारनामे ने सबको हतप्रद कर दिया। माजरा यह है की दुधवा टाइगर रिजर्व कैंप में मौजूद 6 वर्ष के गजराज नाम के हाथी को प्यार की धारा ने अपने वश में कर लिया। कैंप में ही मौजूद रुपकली और चमेली सहित 4 हथनियों के जंगल चले जाने पर गजराज बेकाबू हो गया। उसने इश्क के खातिर अपने पैरो पड़ी मोटी जंजीरों को चट से तोड़ दिया और हथनियों के पीछे जंगल की और भाग गया। वनविभाग के काफी प्रयासों के बाद भी गजराज वापस नहीं आया जिससे पार्क प्रशासन हैरान रह गया।
दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक डॉ. रंगारंजू टी ने बताया कि यह समय हाथियों के प्रजनन का है और इस दौरान नर हाथियों में अत्यधिक उत्तेजना देखी जाती है। यही कारण है की गजराज ने इश्क के खातिर हाथियों के पीछे भाग निकला।
गजराज को वापस लाने के लिए पार्क प्रशासन द्वारा कई प्रलोभन दिए जा रहे है मगर उनका गजराज पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। गजराज के प्रिय भोजन केले व अन्य फलों का लालच देकर उसे वापस लाने की जद्दोजहद की जा रही है मगर गजराज को इश्क के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV