जनहित के महत्वपूर्ण कार्यों के प्रभावित होने पर डीपीआरओ ने प्रधान के खाते पर लगाई रोक, कही ये बात।

---Advertisement---

निघासन खीरी। विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत बथुआ टांडा और रमुवापुर में पंचायत भवन के निर्माण में हीला हवाली एवं लापरवाही करने पर प्रधानों के खाते पर रोक लगाई गई है। ग्राम प्रधान बिना पंचायत भवन का निर्माण कराए खाते से पैसा नहीं निकाल पाएंगे।
विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत बथुआ टांडा और रामुवापुर में पंचायत भवन का निर्माण कार्य लगभग एक साल से अधर में लटके होने की वजह से डीपीआरओ विशाल सिंह के आदेश पर एडीओ ने ग्राम प्रधानों के खातों पर रोक लगा दी है। ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का आधाअधूरे होने की वजह से गांवों वालो के बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र, नकल आदि तमाम जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिसके लोगों को ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
एडीओ पंचायत विजय गुप्ता ने बताया कि पंचायत भवन के निर्माण  कार्य  मे ग्राम प्रधान कोई रुचि नहीं ले रहे हैं पंचायत में 1 साल से पंचायत भवन का काम आधा अधूरा अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान सरकारी पैसे से अपने मन माफी के कार्यक्रम पंचायत में करा रहे हैं। पंचायत भवन को बनाना मुनासिब नहीं समझते जल्द ही उनके एक साल के कराए गए कार्यों की जांच की जाएगी इसलिए उनके खातों पर रोक लगा दी गई।
डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण अधूरा होने के कारण दोनो ग्राम प्रधानों के खाते पर रोक लगा दी गई है। पंचायत भवन के निर्माण न होने से जनहित के बहुत महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment