गन्ने की यह नस्ल किसानों को दे रही कई गुना फायदा, कम लागत में गन्ने की होगी अच्छी मोटाई व लंबाई।

---Advertisement---

गन्ना किसान: यूपी में सबसे ज्यादा खेती गन्ने की होती है। क्योंकि यहां किसानों की सबसे पसंदीदा फसल गन्ना है। जिसमे कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है व ये फसल लगभग हर भूमि में पैदावार होती है। बीते दिनों आई भीषण बाढ़ की वजह से किसानों की कमर टूट गई और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सारी फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गई। जिसमे सबसे ज्यादा गन्ने की फसल नष्ट हुई है मगर किसानों को गन्ने को अधिकांश गन्ने की फसल ही रास आती है। आलम यह है की किसानों ने गन्ने की बुआई के लिए तरह तरह के बीजों की तलाश करता है। इन दिनों यूपी के सहारनपुर के किसान विभिन्न तरह की गन्ने की खेती करने के लिए मशहूर है। इसी कारण से सहारनपुर को गन्ना बेल्ट के नाम से भी जाना जाता है। सहारनपुर के गांव खण्डलाना के रहने वाले किसान कुशल चौहान ने अपने खेत मे इस बार PB95 गन्ने की खेती शुरू की है। किसान कुशल चौहान का कहना है कि PB95 गन्ने को पश्चिमी यूपी में बहुत कम किसान लगाना पसंद करते हैं। किसान जब गन्ना मील में गन्ना डालने के लिए गए थे तो वहां पर उनको मिल के द्वारा PB95 गन्ने का बीज उपलब्ध कराया गया। इन बीज को उन्होंने अपने खेत में लगाया। खेत में लगाने के बाद किसान को इसका अच्छा रिजल्ट मिला। जबकि PB95 गन्ने की खेती में लागत भी बहुत कम आती है और किसान को मुनाफा भी कई गुना अधिक होता है। गन्ने की लंबाई की बात करें तो 15 से 18 फीट लंबाई हो जाती है। नॉर्मल गन्ने के मुकाबले इस गन्ने की तीन गुना अधिक मोटाई होती है। यानी की किसान को हर तरीके से इस गन्ने की खेती करने पर कई गुना लाभ होता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment