गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में भय का माहौल, बछड़े को बनाया निवाला।

---Advertisement---

निघासन खीरी। वन क्षेत्र लुधौरी अंतर्गत गांव कोदीपुरवा मजरा बैलहा के समीप गन्ने के खेत में अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर एक बेसहारा पशु के बछड़े को अपना निवाला बना लिया। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण खेत टहलने गए तो देखा की वहां अधखाये बछड़े का शव पड़ा है। जिससे ग्रामीणों ने तत्काल वनविभाग को सूचना दी व समूह बनाकर खेत में काफी देर तक खोजबीन जारी रखी।
सूचना मिलते ही कुछ समय बाद मौके पर वनविभाग की टीम पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया व पगचिन्हों को तलाशा गया। वनविभाग के अनुसार जो पगचिन्ह मिले है वो गुलदार के है। हालांकि ग्रामीणों को आगाह कर दिया गया है की अकेले व रात के अंधेरे में खेतों में न जाए। वनविभाग ने ग्रामीणों से जल्द ही गुलदार को पकड़वाने की बात कही है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment