निघासन खीरी। तहसील क्षेत्र के डॉ० भीमराव अम्बेडकर तराई किसान महाविद्यालय में मंगलवार को नोएडा से आई दस प्राइवेट कंपनियों ने कॉलेज के स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए चयनित किया।
कॉलेज के डायरेक्टर सुबोध मिश्रा ने बताया की नोएडा से दस कंपनियां ग्लास्को, एलेन, पर्कोस, मैक्लीड्स, डेल्ट्स, क्यूरवेल, निक्स इत्यादि ने छात्र छात्राओं को नौकरी के लिए चयनित किया है। इस दौरान दो सौ बच्चों ने प्रतिभाग कर परीक्षा दी जिसमे 80 छात्र छात्राओं ने परीक्षा पास कर इंटरव्यू दिया जिसके बाद उनका चयन किया है। नौकरी के लिए चयनित हुए समस्त बच्चे डी फार्मा के छात्र छात्राएं है। नौकरी के लिए छात्र छात्रों का चयन करने वाली कंपनियां चयनित हुए बच्चों को नोएडा में रहने के लिए कमरा व कार्य अनुसार सैलरी उपलब्ध कराएगी। चयनित हुए लोगों में 14 लड़कियां व 66 लड़के है। नौकरी के लिए चयन हुए समस्त लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिली।
नोएडा से आई कंपनियों ने नौकरी के लिए छात्र – छात्राओं का किया चयन।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: