इस वजह के चलते सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए ग्राम सचिव को किया निलंबित, दिए ये निर्देश।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। मंगलवार को तहसील व ब्लॉक मोहम्मदी की ग्राम पंचायत दिलावरपुर के ग्राम सचिवालय (पंचायत भवन) के औचक निरीक्षण में सीडीओ को ताला लटकता मिला। यही नहीं ग्राम सचिवालय में अव्यवस्था मिलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए ग्राम सचिव को निलंबित किया।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत भवन का ताला खुलवाया। मौके से कंप्यूटर और प्रिंटर गायब मिला। पूछने पर पता चला कंप्यूटर, प्रिंटर बनने गए हैं। सीडीओ ने परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पंजिका, मनरेगा रजिस्टर, 15वां वित्त का ग्रांट रजिस्टर मांगा तो वह अभिलेख भी मौके पर नही मिले। सीडीओ ने ग्राम सचिवालय में फैली अव्यवस्थाओं पर फटकार लगाते हुए संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव को निलंबित करने का फरमान सुनाया। वहीं पंचायत सहायक की सेवाएं समाप्त करने के निर्देशित दिए।
सीडीओ के ग्राम सचिवालय के निरीक्षण में कई खामियां उजागर हुई। इसपर सीडीओ बेहद खफा नजर आए। बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में ही उनकी जरूरत के सभी कागजात उपलब्ध कराने के लिए ग्राम सचिवालय की स्थापना करने के साथ ही पंचायत सहायकों की नियुक्ति किया है। ग्राम सचिवालय में कंप्यूटर, मेज, कुर्सी की खरीददारी के लिये बजट उपलब्ध कराया है।

सीडीओ ने देखी गो-आश्रय स्थल की व्यवस्थाए, दिए निर्देश

जिले में संचालित गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से सीडीओ अभिषेक कुमार ने तहसील और ब्लॉक मोहम्मदी की अस्थाई गौ आश्रय स्थल गुरेला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सीडीओ ने संरक्षित गोवंशों के चारे, पानी, आवास के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देश दिए कि गौशाला प्रबंधन के लिए एसडीएम, बीडीओ एवं वेटरनरी ऑफिसर आपसी समन्वय रखकर गौ आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनवाते हुए आदर्श बनवाएं। निरीक्षण के दौरान गौ-आश्रय स्थल में भूसा दाना, नमक तथा हरा चारा पर्याप्त मात्रा में नहीं मिली। इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ को निर्देश दिए कि वहां भूसा दाना, नमक की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित कराए।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment