---Advertisement---

पंचायत भवनों में लटक रहा ताला नहीं बैठ रहे पंचायत सहायक।

---Advertisement---

निघासन खीरी: विकासखंड निघासन में 65 ग्राम पंचायतें हैं। सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन अथवा सचिवालय बनकर तैयार हैं। इसके बावजूद भवनों में ताला लटक रहा है। पंचायत सहायकों की तैनाती हो चुकी है। वह गायब रहते हैं। पंचायत भवन न खुलने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की तैनाती हो चुकी है। संविदा पर इन्हें रखा गया है। इनका काम है ग्राम पंचायतों का लेखा जोखा तैयार करना। परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाना, जाबकार्ड के अलावा अन्य कई कार्य इनको करना है। अब जरूरतमंद पंचायत भवन जाते हैं तो वहां ताला ही बंद रहता है। पंचायत सहायक गायब रहते हैं। ग्रामवासी पंचायत भवन न खुलने पर सीधे ब्लाक भागता है। ब्लाक से उनको वापस कर दिया जाता है।
तैनाती के बाद पंचायत सहायकों को मानदेय भी दिया जाने लगा है। इसके बावजूद भी इनसे काम नहीं लिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ ग्राम प्रधान पंचायत भवन नहीं खोल रहे हैं न सुविधाएं दे रहे हैं। इससे पंचायत सहायक भी परेशान हैं। वह चाहते हैं कि भवन खुले और वह काम शुरू करें लेकिन, जिम्मेदार ही कतरा रहे हैं।
कुछ पंचायत सहायक ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मियों को ही मानते है अपना अधिकारी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV