लखनऊ: योगी सरकार ने बीते दिन एक दर्जन से भी ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। जिसमे कई जिलों के सीडीओ को भी बदला गया है। आईएएस अधिकारियों में के० विजयेन्द्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, उ०प्र० राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक, उ०प्र० वित्त निगम लिमिटेड बनाया गया। मिनिष्ती एस को सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया। अन्नपूर्णा गर्ग को विशेष सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया। अनिता यादव को प्रतीक्षारत किया गया। एम० अरून्मोली को उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा बनाया गया। आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी, कुम्भ मेला प्राधिकरण बनाया गया। राम्या आर को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया। मुकेश चन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी, बहराईच बनाया गया। अंकिता जैन को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा बनाया गया। नवनीत सेहारा को संयुक्त प्रबंध निदेशक, उ०प्र० सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड, लखनऊ बनाया गया। अरविन्द सिंह को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ बनाया गया। दिव्या मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी, प्रतापगढ बनाया गया। प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ बनाया गया।
योगी की तबादला एक्सप्रेस में एक दर्जन से ज्यादा आईएएस के ट्रांसफर, कई जिलों के बदले सीडीओ।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: