धौरहरा(लखीमपुर खीरी)। बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण करेंट से झुलसी लड़की की मौत होने के बाद मामला गरम हो गया।जिला मुख्यालय से पोस्टमार्टम के बाद आये शव का अंतिम संस्कार न करने पर परिजन अड़ गये। काफी जद्दोजहद के बाद तीसरे दिन शव का अंतिम संस्कार हो सका।
जानकारी के अनुसार रविवार को मक्कापुरवा मजरा ईसानगर निवासी बृजमोहन की 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री शिवानी बिजली के खंभे से लटक रहे तार के छूने से झुलसने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शिवानी के शव का अंतिम संस्कार न करने की जिद कर ली। परिजनों का आरोप था कि बिजली के लाइन मैन व उनके हेल्फरों की लापरवाही के कारण खंभे से टूटे तार मे करंट दौड़ रही थी जिससे उनकी लड़की की मौत हो गई। परिजन मांग कर रहे थे कि मुकदमा दर्ज कर पहले चारों आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करे बाद में अंतिम संस्कार किया जायेगा। सोमवार शाम तक पुलिस और परिजनों में रस्साकसी चलती रही। इस पर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक सुनील तिवारी ने दर्ज किए गए मुकदमे में चारों आरोपितों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार अल सुबह गांव पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुरेश मिश्र, प्रभारी निरीक्षक खमरिया विवेक उपाध्याय व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सहित व ग्रामप्रधान रामपाल लोधी के समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार पर राजी हो गये। इस मामले में क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारो आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
पुलिस के काफी समझाने के बाद माने परिजन, तीसरे दिन किया शव का अंतिम संस्कार।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: