मुरादाबाद: यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के दसवां घाट में जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर जुआरियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार पुलिस की सूचना मिलते ही जुआंरी भाग गए मगर एक जुआंरी पुलिस हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले जाने लगी तो पकड़ा जाता जुआंरी पुलिस पर हमलावर हो गया।
उसने पुलिस पर हाथों से प्रहार करना शुरू कर दिया यही नहीं उसने पुलिस की वर्दी तक फाड़ डाली। दोनो में कुछ देर तक बराबर की हाथापाई हुई मगर कुछ देर में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बाइक पर बिठाया और रवाना हो गए। इस पूरी घटना का वहां पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।