निघासन(लखीमपुर खीरी): एसडीएम राजीव निगम ने जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के उपयोग के लिए तहसील परिसर में एक बॉक्स रखवाया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके या परिवार के अन्य सदस्यों के पहनने के ऐसे कपड़े जिनका किसी मामूली कमी या किसी और वजह से वे उपयोग नहीं करते हैं।
मसलन कपड़ा छोटा पड़ गया हो या उसमें हल्की खरोच लग गई हो, उनको फेंकने की बजाय साफ करवाकर इसे बॉक्स में रख जाएं। इन कपड़ों का प्रयोग जरूरतमंद लोग कर सकेंगे। एसडीएम की इस पहल का लोगों ने स्वागत करते हुए उनकी तारीफ की है।
जरूरतमंदों व बेसहारा लोगों के लिए एसडीएम निघासन की यह पहल क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: