निघासन, लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की सोलह वर्षीया किशोरी को घर के बाहर से उठाकर दो युवकों ने रेप किया। एक युवक ने उसे अपने घर के कमरे में बंद रखा। सुबह उसकी तलाश करते हुए जानकारी होने पर पिता ने बंधक बनाकर रेप करने आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इलाके के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि पंद्रह अगस्त की रात उसकी सोलह साल की नाबालिग लड़की रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर गई थी। तभी उसको गांव के ही संजय और सुमेश नामक युवक मुंह दबाकर संजय के घर के कमरे में उठा ले गए। वहां उन्होंने उसको तमंचा दिखाकर शोर मचाने पर मार देने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। शुक्रवार सुबह बेटी को गायब पाकर घरवालों ने उसे खोजना शुरू किया। उसकी मां आरोपी संजय के घर पता लगाने पहुंची क्योंकि किशोरी उसके यहां अक्सर जाती रहती थी। तभी उसे कमरे से आवाज सुनाई दी। उसने जबरन दरवाजा खोला तो बेटी बाहर निकलकर भागी। उसने घर पहुंचकर सारी बात बताई। उसी शाम पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बंधकर बनाकर गैंगरेप करने, धमकाने और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
बंधक बनाकर किशोरी से दो युवकों ने किया गैंगरेप, मुकदमा दर्ज।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: