अयोध्या: जहां एक तरफ लोग आजादी का जश्न मना रहे थे। जगह जगह ध्वजारोहण किया जा रहा था। उसी दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी जिसे देख लोग अचंभित थे।
दरअसल अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने पर उस वक्त लोग अचंभित रह गए जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोतवाल की कुर्सी पर बजरंगी विराजमान हो गए। बजरंगी काफी देर तक कोतवाल की कुर्सी पर विराजमान रहे। जब यह बात वहां के कोतवाल को पता चली तो वो स्वयं वहां पहुंचे और कुर्सी पर विराजमान बजरंगी को सेल्यूट किया। इस दृश्य को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते ये फोटो इतना वायरल हो गई की हर तरफ इसी की चर्चा होने लगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राम जन्मभूमि थाने के कोतवाल देवेंद्र पांडेय का कहना है की बजरंगी अयोध्या धाम की सुरक्षा करते है। इस फोटो को देख लोग तरह तरह की अपनी क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
थाना प्रभारी की कुर्सी पर अचानक विराजमान हो गए बजरंगी, कोतवाल ने दी सलामी कही ये बात।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: