IAS TRANSFER:- वरिष्ठ आईएएस के रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय के साथ मत्स्य एवम पशुधन का अतिरिक्त चार्ज।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र”दीप”
लखनऊ: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से यूपी में योगी सरकार ताबड़तोड़ तबादला एक्सप्रेस चला रही है। इस बीच कई आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ अन्य विभागों में भी ट्रांसफर किए है। ट्रांसफर का दौर इस लिए चलाया गया है ताकि अधिकारियों व नेताओं में सामंजस्य बना रहे।
सोमवार को योगी सरकार कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें वरिष्ठ आईएएस नेक छवि के नायक के रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय के साथ प्रमुख सचिव मत्स्य एवम पशुधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। मोनिका गर्ग को एपीसी बनाया गया है इनके पास अल्प संख्यक कल्याण का भी चार्ज बना रहेगा। रविंद्र कुमार प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया है। एम देवराज को नियुक्ति एवम कार्मिक विभाग का एसीएस बनाया गया है साथ ही एसीएस तकनीकी शिक्षा भी बने रहेंगे। लीना जौहरी को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार और महिला कल्याण की जिम्मेदारी मिली। बीना कुमारी मीना को आयुष विभाग का चार्ज सौंपा गया इनके पास आबकारी विभाग व गन्ना विभाग का चार्ज बना रहेगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment