---Advertisement---

इस वजह के चलते मशहूर कॉमेडियन अभिनेता राजपाल यादव के पिता की करोड़ों की प्रॉपर्टी हुई सीज।

---Advertisement---

लखनऊ: शाहजहांपुर में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के पिता की करोड़ों की प्रापर्टी को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की मुंबई शाखा ने सीज कर दिया है। राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई शाखा से लोन लिया था और अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और मकान को गारंटी के तौर पर बैंक में बंधक रखा था। बैंक ने लोन न चुकाने पर प्रापर्टी कुर्क करने की कार्रवाई की है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बांद्रा-कुर्ला कांपलेक्स मुंबई शाखा की टीम दो दिन पहले शाहजहांपुर पहुंची थी। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने बेहद गोपनीय ढंग से राजपाल के लोन से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया गया है। बैंक कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के गेट पर ताले डालकर उन्हें सीज कर दिया है और वहां बैंक की प्रॉपर्टी के बैनर लगा दिए गए हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV