सुनसान इलाके में महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर मौत के घाट उतारने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार।

---Advertisement---

बरेली: सीरियल किलर अभयुक्त कुलदीप गंगवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सुनसान इलाके में महिलाओं को रोकता था उनसे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए बोलता था। मना करने पर चुनरी, दुपट्टे या साड़ी से गला घोंटकर मार देता था।

यूपी के जिला बरेली में इस तरह कुल 9 महिलाओं के मर्डर हुए। बरेली पुलिस ने इसे “ऑपरेशन तलाश” नाम दिया। 22 टीमें बनाई और 1500 CCTV की फुटेज देखी। 600 नए CCTV लगाए वहीं 1.5 लाख मोबाइल नंबरों से सस्पेक्ट का डेटा खंगाला। पुलिस को आम इंसान का रूप देकर बॉडी वार्न कैमरे के साथ तैनात किया। तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप गंगवार पकड़ा गया।
कुलदीप की मां बचपन में ही मर गई। सौतेली मां ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया। इससे कुलदीप के मन में महिलाओं को लेकर कुंठा हो गई और वो ऐसा करने लगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment